अव्ययीभाव समास के 100 उदाहरण

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े अभी जुड़े
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े अभी जुड़े

अव्ययीभाव समास के 100 उदाहरण- जिस समस्त पद का प्रथम पद प्रधान होता है तथा अव्यय होता है (इस प्रकार के शब्द जिनमें लिंग, वचन, कारक, काल के अनुसार परिवर्तन नहीं होता है, उन्हें अव्यय कहते हैं। इस प्रकार अव्ययी भाव समास में समस्त पद अव्ययी रूप ही होता है। इसके दो प्रकार होते हैं (1) अव्ययी पद पूर्व (2) नामपद पूर्व प्रथम पद अव्यय समास में पहला पद अव्यय होता है

अव्ययीभाव समास के 100 उदाहरण

  • यथाशक्ति=शक्ति के अनुसार
  • यथार्थ =जैसा वास्तव में
  • यथास्थान= जो स्थान निर्धारित है
  • यथाक्रम =जैसा क्रम है
  • यथामति= जैसी मति (बुद्धि) है
  • यथास्थिति= जैसी स्थिति है
  • यथोचित= जैसा उचित है वैसा
  • यथायोग्य= जो जितना योग्य है
  • प्रत्यक्ष =अक्षि (आँख) के आगे
  • प्रत्यंग =हर (प्रति) अंग
  • समक्ष= अक्षि के सामने
  • अकारण= बिना कारण के
  • आमरण =मरण तक
  • अनुदिन =दिन पर दिन
  • आजीवन =जीवन भर
  • अनुसार =जैसा सार है वैसा
  • आपादमस्तक= पाद से लेकर मस्तक तक
  • आजानुबाहु= जानु (घुटने) से बाहु तक
  • निर्विवाद =बिना विवाद के
  • निधड़क =बिना धड़क के
  • वेफ़ायदा =बिना फ़ायदे के
  • बेचैन= बिना चैन के
  • बखूबी =खूबी सहित
  • यथासमय =जो समय निर्धारित है
  • यथासंभव =जैसा संभव हो
  • यथासाध्य= जितना साधा जा सके
  • यथानुरूप =उसी के अनुरूप
  • यथाविधि= जैसी विधि निर्धारित है
  • प्रतिध्वनि =ध्वनि की ध्वनि
  • प्रतिदिन =हर दिन
  • प्रतिपल =हर पल
  • प्रतिक्षण= हर क्षण
  • प्रत्येक= हर एक
  • परोक्ष =अक्षि से परे (परः+ अक्षि)
  • आकंठ =कंठ तक
  • अभूतपूर्व =जो पूर्व में नहीं हुआ है
  • यावज्जीवन =जब तक (यावत्) जीवन है
  • आजन्म =जन्म से
  • अनुरूप =जैसा रूप है वैसा
  • अनुकृति= जैसी कृति है वैसी
  • निडर =जो डरता न हो
  • निर्विकार= बिना विकार के
  • बेधड़क= बिना धड़क के
  • नासमझ =बिना समझ के
  • बेखटके = बिना खटके के (निर्भयता से)
  • नालायक =जो लायक नहीं
  • विशुद्ध= विशेष (वि) रूप से शुद्ध
  • दरअसल = असल में
  • लाजवाब =जिसका जवाब न हो
  • दरहक़ीक़त =हक़ीक़त में
  • अनुगमन =गमन के पीछे गमन
  • भरसक= सक (सामर्थ्य) भर
  • हर रोज़= प्रत्येक रोज़
  • निकम्मा= काम न करनेवाला
  • दुस्तर =जिसको तैरना कठिन (दुस) हो
  • अत्यधिक= अधिक से अधिक
  • अत्युत्तम =उत्तम से अधिक (उत्तम)
  • अत्यंत =अतिवृष्टि वृष्टि की अति
  • प्रतिशत =प्रत्येक शत (सैंकड़ा)
  • प्रतिहिंसा= हिंसा के बदले हिंसा
  • प्रत्यारोप =आरोप के बदले आरोप
  • प्रत्याशा =आशा के बदले आशा
  • प्रत्याघात =आघात के बदले आघात
  • प्रतिघात= घात के बदले घात

अव्ययीभाव समास के 50 उदाहरण

  • अनुदान =दान की तरह का दान
  • प्रतिद्वंद्वी =द्वंद्व (संघर्ष) करनेवाले का विरोधी
  • अनुस्मारक =स्मारक (स्मृति दिलानेवाला) की तरह का पत्र
  • निरामिष =बिना आमिष (मांस) के
  • नियंत्रण =ठीक तरह यंत्रण
  • नियमन= ठीक तरह से यमन
  • नीरंध्र= रंध्र (छेद) रहित
  • सप्रसंग =प्रसंग के सहित
  • सार्थक =अर्थ के सहित
  • सकुशल =कुशलता के साथ
  • योग्यतानुसार =योग्यता के अनुसार
  • दर्शनार्थ =दर्शन के लिए
  • निर्देशानुसार= निर्देश के अनुसार
  • मरणोपरांत =मरण के उपरांत
  • भरपेट= पेट भरकर
  • दिन भर =पूरे दिन
  • हरसाल =प्रत्येक साल
  • हरवर्ष =प्रत्येक वर्ष
  • हर पल, हर घड़ी =प्रत्येक पल, प्रत्येक घड़ी
  • अतिरिक्त= रिक्त से अलग, अलावा
  • साल-ब-साल= एक साल के बाद दूसरे साल
  • अत्याधुनिक =आधुनिक से भी अधिक
  • अत्यल्प =बहुत ही अल्प / अल्प की अति)
  • अत्यावश्यक =आवश्यकता से अधिक (आवश्यक)
  • प्रतिबिंब= बिंब का बिंब
  • प्रतिक्रिया =क्रिया से प्रेरित क्रिया
  • प्रत्युत्तर= उत्तर का उत्तर
  • प्रतिनियुक्ति= नियमित नियुक्ति के बदले नियुक्ति
  • अनुबंध =बंध की तरह का बंध (बंधना)
  • प्रतिलिपि =लिपि के समकक्ष लिपि (लिखा हुआ)
  • अनुबंध बंध =की तरह का बंध (बंधना)
  • निमंत्रण =भली प्रकार से मंत्रण
  • अनुचिंतन =चिंतन के बाद किया जानेवाला चिंतन
  • नियोग =ठीक तरह से योग
  • नीरव =रव (ध्वनि) रहित
  • नीरोग =रोग रहित

अव्ययीभाव समास के 20 उदाहरण

  • सपत्नीक= पत्नी के सहित
  • सपरिवार =परिवार के साथ
  • सावधान= अवधान के साथ
  • सेवार्थ =सेवा के लिए
  • अवसरानुसार =अवसर के अनुसार
  • श्रद्धानुसार= श्रद्धा के अनुसार
  • विवाहोपरांत= विवाह के उपरांत
  • जीवनभर =पूरे जीवन या जीवन पर्यंत
  • प्रयत्नपूर्वक= प्रयत्न के साथ
  • ध्यानपूर्वक =ध्यान के साथ
  • गंगापार =गंगा के पार
  • अतिसार =सार की अति
  • अतिरिक्त= रिक्त से अधिक
  • अत्यावश्यक=आवश्यकता से अधिक
  • अनुसरण =सरण (जाना) के बाद सरण
  • अनुसंधान =संधान (खोज) के उपरांत खोज
  • लूटमलूट =लूट के बाद लूट
  • सशक्त =शक्ति के साथ
  • अनुकरण =करण (करना) के अनुसार करना
  • सेवार्थ= सेवा के अर्थ

अव्ययीभाव समास के 10 उदाहरण

  • मारामारी =मार के बाद मार
  • विश्वासपूर्वक =विश्वास के साथ
  • बहिर्वर्ती =बाहर रहनेवाला
  • सरयूपार =सरयू के पार
  • अतींद्रिय= इंद्रियों से परे
  • अत्याचार =आचार का अतिक्रमण
  • अनुदेशदेश= (निर्देश) के अनुसार
  • अनुमानमान =(मानदंड) के अनुसार
  • निगोड़ा =बिना गोड़ (पैर) के
  • पहले-पहल =सबसे पहले

अव्ययीभाव समास के 5 उदाहरण

  • लाभार्थ =लाभ के लिए
  • सशर्त= शर्त के साथ
  • चलाचली =चलने के बाद चलना
  • चेहरे-चेहरे =हर चेहरे पर

आशा करते हैं कि आपको इस ब्लॉग से आपको अव्ययीभाव समास के 100 उदाहरण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी अन्य महत्वपूर्ण और रोचक ब्लॉग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

इसके साथ आप हमारे अन्य ब्लॉग को पढ़ सकते है जिसकी लिंक निचे दी गई है।

आप अन्य सामान्य ज्ञान के लिए आप फैक्ट्स पत्रिका पर जा सकते है।

Leave a Comment