Sarvanam Ke Bhed सर्वनाम के भेद – वे शब्द जो संज्ञा के शब्दों के स्थान पर या संज्ञा शब्दों की पुनरावृत्ति से बचने के लिए प्रयोग किए जाते हैं सर्वनाम कहलाते हैं
उदाहरण-राम जाता है – वह जाता है
अर्थ की दृष्टि से सर्वनाम के छह भेद होते हैं
Sarvanam Ke Bhed (सर्वनाम के भेद)
- पुरुषवाचक सर्वनाम
- निश्चयवाचक सर्वनाम
- अनिश्चयवाचक सर्वनाम
- संबंधवाचक सर्वनाम
- प्रश्नवाचक सर्वनाम
- निजवाचक सर्वनाम
पुरुषवाचक सर्वनाम
पुरुषवाचक सर्वनाम पुरुषों के नाम के स्थान पर आता है पुरुषवाचक से पुरुष तथा स्त्री दोनों का बोध होता है ।
पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण (Purush Vachak Sarvanam Ke Udaharan)
जैसे- मैं, हम आप , तुम,तु, यह ,वह
वाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते हैं
- उत्तम पुरुष– बोलने वाला वक्ता को उत्तम पुरुष कहते हैं इसमें कहने वाला कोई भी हो सकता है जैसे मैं हम + कारक विभक्ति (मैंने,मेरा, मुझको)
- मध्यम पुरुष– श्रोता या सुनने वाला या पढ़ने वाले को मध्यम पुरुष कहते हैं जैसे तू ,तुम ,आप।
- अन्य पुरुष– इसके संबंध में बात कही गई हो वह अन्य पुरुष कहलाता है।
निश्चयवाचक सर्वनाम
वाचक सर्वनाम से हमें किसी निश्चित व्यक्ति वस्तु स्थान का बोध होता है।
निश्चयवाचक सर्वनाम के उदाहरण (Nishchay Vachak Sarvanam Ke Udaharan)
- यह मेरी अलमारी है
- ये मेरे कपड़े हैं
अनिश्चयवाचक सर्वनाम
जो सर्वनाम हमें किसी निश्चित व्यक्ति वस्तु स्थान की सटीक जानकारी उपलब्ध कराये अर्थात जिस सर्वनाम से हमें किसी निश्चित वस्तु स्थान का बोध न हो,अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।
जैसे:- कोई (प्राणी के लिए)
कुछ (वस्तु के लिए)
कही (स्थान के लिए)
अनिश्चयवाचक सर्वनाम के उदाहरण(Anishchay Vachak Sarvanam Ke Udaharan)
- कोई आया था।
- बाहर गेट पर कोई खड़ा है।
प्रश्नवाचक सर्वनाम
जिस सर्वनाम से प्रश्न का बोध होता है उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं।
जैसे कौन किस किसके किसने-( व्यक्ति)
क्या किससे (वस्तु)
कहां (स्थान)
प्रश्नवाचक सर्वनाम के उदाहरण (Prashna Vachak Sarvanam Ke Udaharan)
- यहां कौन है ?
- बाहर दरवाजे पर कौन आया है ?
- आप किसके साथ बाहर जाएंगे ?
- तुम कैसे आये ?
संबंधवाचक सर्वनाम
जहां पर शब्द या वाक्यांश किसी अन्य वाक्यांश को जोड़ वहां संबंधवाचक सर्वनाम होता है
संबंधवाचक सर्वनाम के उदाहरण (Sambandh Vachak Sarvanam Ke Udaharan)
वह लड़का जो कल आया था बहुत चालाक है।
जिसकी लाठी उसकी भैंस।
जो आया है सो जाएगा।
वह मेरी पुस्तक है।
संबंध वाचक
का, के, की
रा ,रे, री
ना ,ने ,नी
- वह मेरा भाई है।
- वह मेरे भाई है।
- वह मोहन का भाई है।
निजवाचक सर्वनाम
निजवाचक सर्वनाम
स्वयं, खुद, अपने आप,
आप कर्ता की विषय में कुछ बताता है पर वह स्वयं कर्ता नहीं होता है पुरुषवाचक आप स्वयं ही कर्ता का काम करता है।
निजवाचक सर्वनाम के उदाहरण (Nijvachak Sarvanam Ke Udaharan)
- मां आप आराम करो कपड़े में अपने आप धो लूंगा।
- यहां आप आदर सूचक है तथा आदर सूचक पुरुषवाचक सर्वनाम में आता है। तथा दूसरा आप निजवाचक है।
- मैं यहां काम आप पर ही कर लूंगा।
आशा करते हैं कि आपको इस ब्लॉग से आपको सर्वनाम के भेद Sarvanam Ke Bhed के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी अन्य महत्वपूर्ण और रोचक ब्लॉग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Read More
इसके साथ आप हमारे अन्य ब्लॉग को पढ़ सकते है जिसकी लिंक निचे दी गई है।
- संज्ञा किसे कहते हैं : Sangya Kise Kahate Hain
- Dwand Samas Ke Udaharan : द्वंद्व समास के उदाहरण
- Tatpurush Samas Ke Udaharan : तत्पुरुष समास के उदाहरण
- Dvigu Samas Ke Udaharan : द्विगु समास के उदाहरण
- Karmadharaya Samas Ke Udaharan : कर्मधारय समास के उदाहरण
- Bahuvrihi Samas Ke Udaharan : बहुव्रीहि समास के उदाहरण
आप अन्य सामान्य ज्ञान के लिए आप फैक्ट्स पत्रिका पर जा सकते है

मैं सूर्या इस ब्लॉग का लेखक हूँ। मैंने जय नारायण विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है । मेरे पास की जानकारी आप लोगो के साथ साँझा कर रहा हूँ ।अगर कही कोई त्रुटी हो तो आप जरुर टिपण्णी करे । आप बने रहे हमारे साथ शब्द सूत्र पर । धन्यवाद ।