यण संधि के 10 उदाहरण- पिछले अध्याय में हमने गुण संधि, वृद्धि संधि, व्यंजन संधि के बारे में पढ़ा था आज हम यह यण संधि के बारे में पढ़ेंगे तथा कुछ उसके उदाहरण का उपयोग करेंगे।
- नि+आय = न्याय
- नि+आस = न्यास
- नि+आसी = न्यासी
- निं + ऊन = न्यून
- नि+अस्त = न्यस्त
- वि + अय = व्यय
- वि +अर्थ = व्यर्थ
- वि+अष्टि = व्यष्टि
- वि+असन = व्यसन
- वि + अभिचार = व्यभिचार
आशा करते हैं कि आपको इस ब्लॉग से आपको यण संधि के 10 उदाहरण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी संधि से जुड़े हुए अन्य महत्वपूर्ण और रोचक ब्लॉग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
इसके साथ आप हमारे अन्य ब्लॉग को पढ़ सकते है जिसकी लिंक निचे दी गई है।
वृद्धि संधि के उदाहरण : (Vriddhi sandhi ke udaharan) व नियम
संस्कृत में वर्ण प्रकार- संस्कृत व्याकरण नोट्स
आप अन्य सामान्य ज्ञान के लिए आप फैक्ट्स पत्रिका पर जा सकते है।

मैं सूर्या इस ब्लॉग का लेखक हूँ। मैंने जय नारायण विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है । मेरे पास की जानकारी आप लोगो के साथ साँझा कर रहा हूँ ।अगर कही कोई त्रुटी हो तो आप जरुर टिपण्णी करे । आप बने रहे हमारे साथ शब्द सूत्र पर । धन्यवाद ।